विजय-कटरीना की अनोखी जोड़ी

Jan 11, 2024

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर बहुत एक्साइटिंग है और ट्रेलर देखते ही किसी भी दर्शक का मन फिल्म देखने को करेगा। बॉलीवुड के सबसे दमदार डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले राघवन ने मेरी क्रिसमस डायरेक्ट की है। फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर सबकुछ इतना दमदार है कि बड़ी स्क्रीन पर फिल्म की भूलभुलैया में गुम हो जाने वाले दर्शक की जिज्ञासा अपने आप बढ़ जाए।

12 जनवरी को रिलीज हो रही मेरी क्रिसमस अपने आप में मजेदार मसालों वाली एक डिश है। मेरी क्रिसमस के हीरो विजय सेतुपति, सिनेमा में अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। नेशनल अवार्ड विनिंग सेतुपति के साथ राघवन ने कटरीना कैफ को लीड रोल में कास्ट किया है। कटरीना के किरदार अभी तक उनकी स्टार इमेज को चमकाने वाले ही ज्यादा रहे हैं। लेकिन राघवन इस तरह के लोड को लेकर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर नहीं हैं।


Subscribe to our Newsletter