केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे, बस्तर ओलंपिक्स समापन समारोह में होंगे शामिल

Dec 06, 2024

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आयोजित बस्तर ओलंपिक्स के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले, दिल्ली और महाराष्ट्र के दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए हाल ही में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों और भाजपा के सरपंच की हत्या के मामलों पर प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जिसका नतीजा यह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री साय ने 13 दिसंबर को अपनी सरकार के गठन के एक साल पूरा होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सालभर में जो भी काम जनता के हित में किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट जनता को सौंपेंगे।



Subscribe to our Newsletter