
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: DGP अरुण देव गौतम की गृहमंत्री विजय शर्मा से पहली मुलाकात
Feb 06, 2025
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। यह उनकी गृहमंत्री शर्मा के साथ पहली मुलाकात थी, जिसमें पूर्व DGP अशोक जुनेजा भी उपस्थित रहे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुलाकात के दौरान बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह आज छत्तीसगढ़ में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि शाह नक्सल गतिविधियों को लेकर न केवल आज, बल्कि नियमित रूप से बातचीत करते हैं। पूर्व DGP अशोक जुनेजा के कार्यकाल की सराहना करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि जुनेजा ने नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी मेहनत की और उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई दी। वहीं, नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम से उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि 2026 मार्च तक नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।