संदिग्धावस्था में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, मामला हत्या का

Jan 28, 2025

इन्दौर  तीन दिन पहले संदिग्धावस्था में लावारिस मिले पत्थरों से कुचले अज्ञात शव का मामला शव की पहचान के साथ ही हत्या का मामला साबित हो रहा है। घटना खजराना थाना क्षेत्र के बायपास इलाके के एक गार्डन की है जहां तीन दिन पहले एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस लगातार शव की पहचान का प्रयास कर रही थी अब मृतक की पहचान पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर के रूप में हुई है। विजय नगर थाने में जब उनके परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें लावारिस मिले शव की जानकारी देते शिनाख्त कराई तब यह पहचान हुई। मामले में डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार 24 जनवरी की सुबह 10 बजे खजराना थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला था। कपड़ों की तलाशी में कोई पहचान पत्र नहीं मिला।

जिस पर तब पुलिस ने अज्ञात शव मिलने का केस दर्ज कर मामले में शिनाख्ती के प्रयास किए तो 25 जनवरी को पता चला जो शव मिला है, वह पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) में इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी का है। पुलिस ने पूछताछ की तो पीआरटीएस अफसरों ने बताया कि इंस्पेक्टर चतुर्वेदी 22 जनवरी को ड्यूटी पर आए थे। उसी के बाद से गैर हाजिर हैं। इसके पूर्व भी ये कई बार बीमारी व अन्य कारणों से गैर हाजिर रहे हैं। वे शराब पीने के आदि थे। वहीं पुलिस को पूछताछ में परिजनों से जानकारी मिली कि वे घर से करीब 50 हजार रुपए साथ लेकर निकले थे। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को हत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। पुलिस के अनुसार उन्हें पत्थरों से कुचलकर मारा गया था और जिस ढंग से हत्या हुई है उससे किसी तत्कालिक विवाद या लूट की भी आशंका है। फिलहाल पुलिस ने शव मिलने के बाद घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तों उसे हत्या के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिला है जिसके जरिए पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


Subscribe to our Newsletter