
सतत विकास को आगे बढ़ाने यूएनडीपी, पश्चिम बंगाल में समझौता
Feb 08, 2025
नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और पश्चिम बंगाल ने प्रमुख विकास प्राथमिकताओं पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया कि साझेदारी मानव विकास को आगे बढ़ाने के लिए जलवायु वित्त सहित विकास वित्त पर केंद्रित रहेगी। बयान के मुताबिक यह साझेदारी डेटा-संचालित नीति-निर्माण के लिए जवाबदेही हेतु निगरानी ढांचा स्थापित करेगी, डिजिटल समाधानों और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करेगा। जलवायु-अनुकूल कृषि और टिकाऊ आजीविका के माध्यम से हाशिए पर पड़े समुदायों को भी इससे समर्थन मिलेगा।
इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में जलवायु घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए सहयोग से तैयारियों और अनुकूलन क्षमता को बढ़ाने के लिए नवीन आपदा मजबूती रणनीति भी विकसित की जाएगी।इस समझौता ज्ञापन पर पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त एवं योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) प्रभात कुमार मिश्रा और यूएनडीपी की स्थानीय प्रतिनिधि एंजेला लुसिगी ने हस्ताक्षर किए।