महायुति को बिना शर्त समर्थन लेकिन मनसे में असमंजस की स्थिति, राज ठाकरे ने बुलाई जरूरी बैठक
Apr 12, 2024
मुंबई, । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मनसे की गुड़ीपड़वा बैठक में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। राज ठाकरे पिछले कुछ महीनों से महायुति और खासकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थे और तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि राज ठाकरे भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करेंगे. वहीं राज ठाकरे की इस भूमिका के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं में भारी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भले ही मनसे ने भाजपा को समर्थन दिया है, क्या वह महायुति उम्मीदवारों के प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेगी, क्या वह महायुति की महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेगी? इन बातों को लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है और इसीलिए राज ठाकरे ने आज शनिवार को मुंबई में एक जरूरी बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश भर से नेता, महासचिव और प्रवक्ता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राज ठाकरे कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे. इसलिए समर्थन की घोषणा के बाद महायुति के चुनावी अभियान में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों में चल रहे असमंजस की स्थिति आज की बैठक के बाद दूर हो जाने की उम्मीद है.