
यूक्रेनी पायलट ने एक ही उड़ान में 6 रूसी क्रूज मिसाइलों को किया ध्वस्त
Jan 09, 2025
- सुरक्षा कारणों से यूक्रेन ने पायलट का नाम उजागर नहीं किया
कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन के एफ-16 फाइटर जेट पायलट ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 13 दिसंबर को हुए रूस के भीषण हमले के दौरान इस बहादुर पायलट ने एक ही उड़ान में 6 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया। यह कारनामा दुनिया में पहली बार हुआ है। सुरक्षा कारणों से यूक्रेन ने इस पायलट का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन यह सफलता यूक्रेनी वायुसेना की कुशलता और एफ-16 विमानों की ताकत का प्रतीक बन गई है। यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि उस दिन रूस ने बेहद बड़ा हमला किया था। इसमें 200 दुश्मन ड्रोन, किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल और 94 क्रूज मिसाइलें शामिल थीं। इन मिसाइलों को हवा, समुद्र और जमीन से दागा गया था। पायलट ने चार क्रूज मिसाइलों को सीधे मिसाइल से मार गिराया, जबकि शेष दो को विमान की कैनन का उपयोग करके तबाह कर दिया।
यूक्रेनी पायलट ने बताया कि यह काम बेहद जोखिम भरा था क्योंकि 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती मिसाइल को निशाना बनाना आसान नहीं है। मिसाइल को आकाश में पहचानना, उसकी ऊंचाई का अंदाजा लगाना और सिर्फ 500 मीटर की दूरी से फायरिंग करना बेहद खतरनाक होता है। इसके विस्फोट का खतरा भी रहता है। पायलट ने बताया कि एक बार दो मिसाइलें एक-दूसरे के करीब थीं और उन्होंने एक ही समय पर दोनों को नष्ट कर दिया। उनकी सफलता के बाद बेस पर लौटने पर अन्य पायलटों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इस उपलब्धि ने अमेरिका को भी प्रभावित किया है।
यूक्रेनी पायलटों को एफ-16 उड़ाने की ट्रेनिंग अमेरिका में दी गई थी। हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर अलग रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की संभावना रूस के लिए वर्षों से बड़ा मुद्दा रही है। ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि नाटो सदस्यता का वादा करने से बचा जाना चाहिए था। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस संघर्ष में यूक्रेन ने जहां अपनी ताकत और रणनीति का प्रदर्शन किया है, वहीं अमेरिका और नाटो की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है। यूक्रेन की यह उपलब्धि दुनिया भर में उसकी वायुसेना की क्षमता का नया मानक स्थापित करती है।