आज से योग नगरी ऋषिकेश तक चलेगी उज्जैनी एक्सप्रेस

Jan 03, 2024

छह जनवरी से इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन भी होगा

भोपाल । प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन से  आज से लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश तक चलेगी। छह जनवरी से इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन भी योग नगरी ऋषिकेश तक किया जाएगा।  गौरतलब है कि उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस उज्जैन तक संचालित होती थी, लेकिन इस ट्रेन को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक बढ़ा दिया गया। इंदौर रेलवे स्टेशन से भी इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस संचालित होती थी। दोनों ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन से संचालित होने से यात्रियों को हमेशा गफलत रहती थी। अब दोनों ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से चलेंगी।

ये दोनों ट्रेनें अब लक्ष्मीबाई नगर से दोपहर 3.25 बजे रवाना होंगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में आने वाले योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। इस कारण इंदौर से देहरादून तक संचालित होने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस और इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को अब योग नगरी ऋषिकेश तक चलाया जाएगा। हरिद्वार के बाद में दोनों ट्रेनें देहरादून की अपेक्षा ऋषिकेश तक जाएंगी। इससे सप्ताह में चार दिन योग नगरी ऋषिकेश तक सीधी रेल सुविधा इंदौर से मिलेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी पहले ही जारी कर बुकिंग शुरू कर दी थी।


Subscribe to our Newsletter