
अन्नपूर्णा मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय स्थापना महोत्सव आज से
Feb 08, 2025
इन्दौर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट एवं मंदिर के भक्त मंडल की मेजबानी में नवश्रृगांरित अन्नपूर्णा मंदिर के दो दिवसीय द्वितीय स्थापना महोत्सव का आयोजन आज 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान ध्वजा पूजन, अभिषेक, सहस्त्रार्चन, हनुमंत ढोल पथक, भजन संध्या, नवचंडी पाठ, छप्पन भोग, दीपोत्सव एवं रंगारंग आतिशबाजी सहित विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। दो दिन मंदिर पर आकर्षक विद्युत, पुष्प एवं दीप सज्जा भी की जाएगी।
श्री अन्नपूर्णा मंदिर संचालन समिति के प्रमुख स्वामी जयेंद्रानंद गिरि एवं श्याम सिंघल ने बताया कि नवश्रृगांरित अन्नपूर्णा मंदिर की स्थापना के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी प्रभानंद गिरि महाराज के आशीर्वाद से इस बार 9-10 फरवरी को दो दिवसीय महोत्सव मनाने का संकल्प किया गया है। 9 फरवरी को सुबह समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं पवन सिंघानिया ध्वजा पूजन कर इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी तरह आश्रम न्यासी मंडल के सत्यनारायण शर्मा, भूपेश गुप्ता एवं अन्य सहयोगी मिलकर 10 फरवरी को होने वाले विशाल भंडारे की व्यवस्थाएं संभालेंगे।