मतदाता सूची में सुधार के लिए लगेगा दो दिवसीय शिविर

Nov 21, 2024

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। अगले वर्ष छह जनवरी को संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार व रविवार को विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि जिन्हें भी संशोधन कराना है वे खुद शिविर में जाकर करा सकते हैं। शिविर लगाने का मकसद यही है कि समय से पहले मतदाता सूची पूरी से ठीक हो जाए। क्योंकि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सूची को पहले ही संशोधित कर लिया जाएगा तो चुनाव के समय में काई दिक्कत नहीं होगी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति का कहना है कि मतदाता सूची में संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पोर्टल https://voters.eci.gov.in, मतदाता हेल्पलाइन एप और सक्षम एप (दिव्यांगजनों के लिए) के माध्यम से स्वीकार किए जाते हैं। मतदाता केंद्रों पर जाकर भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए 9 और 10 नवंबर को पूरी दिल्ली में विशेष शिविर लगाए गए थे। अब 23 और 24 नवंबर को शिविर लगेंगे। नागरिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके नाम कई निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नाम नहीं हो, क्योंकि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या त्रुटि ठीक कराने के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत 28 नवंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उसके बाद भी कोई नागरिक मतदाता सूची में संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है। मतदाता संशोधन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।


Subscribe to our Newsletter