बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा टीवी शो अनुपमा

Dec 24, 2024

मुंबई। छोटे परदे का पॉपुलर शो अनुपमा बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है। हाल ही में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने अनुपमा से विदा ली थी। इनके बाद एक और एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने भी शो को अलविदा कह दिया है।

 अलीशा परवीन ने महज दो महीने पहले ही शो में एंट्री की थी, जब कहानी में एक बड़ा जेनरेशन लीप आया था। दर्शकों ने उन्हें रूपाली गांगुली द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार अनुपमा की गोद ली हुई बेटी राही के रूप में खूब पसंद किया। खासतौर पर उनकी प्रेम (शिवम खजुरिया) के साथ केमिस्ट्री को काफी सराहा गया। लेकिन अब अचानक उनके शो छोड़ने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। अलीशा ने खुद इस बात की पुष्टि की है और इसे उनके लिए चौंकाने वाला और निराशाजनक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा।

 अनुपमा के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था। यह एक शानदार मौका था और हर कोई मुझे और शिवम की जोड़ी को पसंद कर रहा था। लेकिन मुझे अचानक हटाने का फैसला क्यों लिया गया, यह मेरे लिए भी रहस्य है। उन्होंने आगे कहा, मेरी कल एक मीटिंग हुई थी, जिसमें मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया। यह काफी अप्रत्याशित था। हालांकि इंडस्ट्री में ऐसा कभी-कभी होता है। मैं अब अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करूंगी। फिलहाल, शो की कहानी राही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूम रही है।

 कहानी में दिखाया गया है कि प्रेम, राही के प्रति अपने प्यार का इजहार करता है, लेकिन राही अपने फीलिंग्स से इनकार कर देती है। इससे निराश होकर प्रेम, अनुपमा के किचन में शेफ की नौकरी छोड़ देता है और पूरे परिवार को अलविदा कह देता है। बाद में, राही को एहसास होता है कि वह भी प्रेम से प्यार करती है। अलीशा के शो छोड़ने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या उनके किरदार को किसी और के जरिए जारी रखा जाएगा या कहानी को किसी और दिशा में मोड़ा जाएगा। बता दें कि अनुपमा शो के अहम किरदार लगातार इसे छोड़ रहे हैं, जिससे दर्शकों के बीच हैरानी और निराशा बढ़ रही है। 


Subscribe to our Newsletter