ट्रूडो को बड़ा झटका देंगे ट्रंप, कनाडा को आइज से बाहर करेगा अमेरिका!

वॉशिंगटन। वाइट हाउस के अधिकारियों ने फाइव आइज से कनाडा को बाहर करने के संकेत दिए हैं, जो जस्टिन ट्रूडो के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। रिपोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक पीटर नवारो के हवाले से ये खुलासा किया गया है। ये कनाडा के लिए पैरों तले जमीन खिसकाने वाला फैसला साबित हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फाइव आइज इंटेलिजेंस-शेयरिंग नेटवर्क से कनाडा को बाहर निकालने का प्रस्ताव रखा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ थोपने की धमकी दी थी और वो कह चुके हैं कि टैरिफ से बचने के लिए कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना होगा।

बता दें कि फाइव आइज एक इंटेलिजेंस शेयरिंग नेटवर्क है, जो खुफिया जानकारियों को आपस में शेयर करता है। इसके पांच सदस्य हैं। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड। इस जासूसी गठबंधन को दुनिया का सबसे ताकतवर खुफिया नेटवर्क माना जाता है। इसे तत्कालीन सोवियत संघ के खिलाफ बनाया गया था। ट्रंप के करीबी नवारो, जिनका वाइट हाउस के ओवल ऑफिस तक सीधी पहुंच है, उन्होंने खुलासा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप फाइव आइज से कनाडा को हटाकर उसके खिलाफ दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप भी इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं या नहीं, लेकिन कनाडा को बाहर निकालने को लेकर उनके प्रशासन के अधिकारियों के बीच गंभीर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कुछ दिन पहले ये कहते हुए सुना गया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की घोषणा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप की धमकी वास्तविक है। वहीं वाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन, जिन्होंने 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने कहा है कि कनाडा को यह समझना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के अमेरिका के विलय के बारे में गंभीर हैं और वो ऐसा जस्टिन ट्रूडो को उकसाने के लिए नहीं कर रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter