जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! मस्क से भी करा दी बात

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनिया के कई नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को फोन लगाया और उन्हे बधाई दी। ट्रंप अपने आवास मार-ए-लागो में एलन मस्क के साथ थे। इस दौरान जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए फोन किया। ट्रंप ने फोन को स्पीकर पर डाल दिया और मस्क ने भी जेलेंस्की से बात की। जेलेंस्की ने रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन को स्टारलिंक के माध्यम से कम्युनिकेशन प्रदान करने में मदद के लिए मस्क को धन्यवाद दिया। सूत्रों ने कहा कि यह कॉल लगभग सात मिनट लंबी थी जिसमें किसी पॉलिसी पर चर्चा नहीं हुई। जेलेंस्की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने बुधवार को ट्रंप को फोन किया और जीत की बधाई दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने यूक्रेन को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, रूस के खिलाफ करीब तीन वर्षों से चल रहे युद्ध में यूक्रेन विदेशी सैन्य सहायता पर निर्भर है, विशेष रूप से अमेरिका पर. ट्रंप, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य और आर्थिक मदद की आलोचना करते रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के बाद अपने पहले संबोधन में जेलेंस्की पर बड़ा हमला बोलते हुए ट्रंप ने उन्हें एक शानदार ‘सेल्समैन’ बताया था। ट्रंप अपने चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे कि बाइडेन प्रशासन अमेरिकी नागरिकों के टैक्स का पैसा उन पर खर्च करने की बजाय, युद्ध में दूसरे देशों की सहायता करने पर खर्च कर रहा।

पुतिन उठाएंगे ट्रंप की कॉल

सितंबर महीने में जेलेंस्की ने अमेरिका की यात्रा की थी। इस दौरान भी उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने युद्ध के कूटनीतिक हल पर चर्चा की थी। उधर, मौजूदा जो बाइडन प्रशासन 20 जनवरी से पहले यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के तरीकों पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि पदभार संभालने के बाद ट्रंप इस सहायता को बंद कर सकते हैं। अभी तक ट्रंप ने पुतिन से बात नहीं की है। मगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप कॉल करेंगे तो वे फोन उठाएंगे।


Subscribe to our Newsletter