
रूस से डील करने की तैयारी में ट्रंप, यूक्रेन से बातचीत को बताया मुश्किल
Mar 08, 2025
- ट्रंप ने कहा, अब सब कुछ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाथ में
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह इसके लिए यूक्रेन को मनाने की कोशिश करेंगे। उनका मानना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के साथ किसी अंतिम समझौते पर पहुंचना यूक्रेन की तुलना में ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा कि अब सब कुछ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाथ में है। अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी है, जिसके बाद रूस जमकर हवाई हमले कर रहा है।
इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुतिन की जगह कोई भी होता तो वह यूक्रेन पर बमबारी कर रहा होता। हालांकि ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं लेकिन यूक्रेन को गंभीरता दिखानी होगी और शांति समझौते की दिशा में काम करना होगा। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि मुझे लगता है कि हम रूस के साथ अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वे यूक्रेन पर जमकर बमबारी कर रहे हैं। यूक्रेन के साथ काम कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अंतिम समझौते पर पहुंचने के मामले में रूस के साथ डील करना आसान हो सकता है, जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि उनके पास सभी कार्ड हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी। जेलेंस्की ने कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी।