ट्रंप ने नौकरशाही पर लगाम कसने की जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी

वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। खबर है कि वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी की अगुवाई करेंगे। नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर ट्रंप ने सितंबर में गवर्नमेंट एफीशिएंसी कमीशन गठित करने के प्रस्ताव रखा था। उस दौरान मस्क ने कहा था कि अगर रिपब्लिकन नेता व्हाइट हाउस में वापसी करते हैं, तो वह यह विभाग संभालने के लिए तैयार हैं। घोषणा होते ही रामस्वामी ने एक्स पर लिखा कि वह इस काम को नरमी से नहीं करेंगे। वहीं, मस्क ने कहा, यह सिस्टम में हलचल मचा देगा और उन लोगों के लिए भी चिंता बढ़ा देगा जो सरकार में फिजूलखर्च में शामिल हैं। और ऐसे कई लोग हैं।

खास बात है कि इस विभाग में मस्क के साथ ही भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी भी होंगे। दोनों मिलकर डीओजीई की अगुवाई करेंगे। ट्रंप ने चुनाव से पहले ही मस्क को बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे। ट्रंप की तरफ से जारी बयान के अनुसार, साथ मिलकर ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमों को कम करने, फिजूलखर्च में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार करेंगे। पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि रामस्वामी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। अगस्त में मस्क ने विभाग में शामिल होने के संकेत दिए थे। उन्होंने पोस्ट किया, मैं सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।

बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मस्क के लिए एडवाइजर की भूमिका या कैबिनेट पोस्ट पर विचार करेंगे। इसपर उन्होंने कहा, वह बहुत ही स्मार्ट हैं। अगर वह ऐसा करेंगे, तो मैं निश्चित रूप से यह काम करूंगा। वह बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं।


Subscribe to our Newsletter