
ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में दिखाने वाले नक्शे जारी कर मचाया बबाल
Jan 08, 2025
वाशिंगटन,। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की अपनी विवादास्पद योजना को लेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा कर दिया है। ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया नक्शा साझा किया, जिसमें कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में दिखाया गया है। इसके बाद एक और मेप जारी कर सभी को हैरान परेशान कर दिया है। इस कदम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। इस बात का सबूत है कि अभी तक तो वो कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात ही कह रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कनाडा संबंधी दो मैप शेयर किए हैं। इन नक्शों में कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बताया गया है। ट्रंप के इस कदम से कनाडा में आक्रोष व्याप्त है और तीखी प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। दरअसल, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पहले एक नक्शा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया है। इस मैप के साथ उन्होंने लिखा, ‘ओह कनाडा!’ इसके बाद उन्होंने एक और नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- यूनाइटेड स्टेट। अब चूंकि पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को ’51वां राज्य’ कहते आ रहे हैं, ऐसे में नक्शों का यूं जारी करना बबाल मचाने जैसा प्रतीत हो रहा है। यही नहीं ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वो कनाडा को हासिल करने के लिए ‘सैन्य ताकत’ का नहीं, बल्कि ‘आर्थिक ताकत’ का इस्तेमाल करेंगे।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि कनाडा और अमेरिका का एकीकरण दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने इसे आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सही कदम बताया। इससे पहले, फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को मिलाने के लिए आर्थिक ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, इस बयान पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ऐसा कभी नहीं हो सकता है। ट्रूडो ने स्पष्ट किया था कि कनाडा स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है, और इसका अमेरिका में विलय असंभव है। उन्होंने कहा, कि कनाडा के नागरिक अपनी स्वतंत्रता और पहचान पर गर्व करते हैं।
ट्रंप के नक्शे ने सोशल मीडिया पर बहस को और तेज कर दिया है। विशेषज्ञ इसे ट्रंप का प्रचार स्टंट मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे गंभीर खतरे के रूप में देख रहे हैं।