
वित्तमंत्री फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद ट्रूडो ने किया मंत्रालय में फेरबदल
Dec 21, 2024
डेविड मैकगिन्टी को कनाडा का सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री बनाया
ओटावा,। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। एक तरफ भारत से रिश्ते खराब चल रहे हैं तो दूसरी ओर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई निर्वाचित सरकार ने भी कनाडा पर टेरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ट्रूडो के वित्तमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। अब खबर आ रही है कि ट्रूडो ने मंत्रालय में फेरबदल किया गया है।
पीएम ट्रूडो ने राजधानी ओटावा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया है। उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया है। सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक ओंटारियो के सांसद डेविड मैकगिन्टी को कनाडा का सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री बनाया गया है। वह संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की देखरेख करेंगे। नैथेनियल एर्स्किन-स्मिथ, ओन्टारियो के एक दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के सांसद हैं उनको कनाडा का नया आवास मंत्री नियुक्त किय है।
बता दें ट्रूडो के मंत्रिमंडल में बदलाव डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफा देने के बाद हुआ। फ्रीलैंड अमेरिका के साथ “टैरिफ युद्ध” से निपटने के तरीके पर ट्रूडो से भीड़ गईं थी। जब सहमति नहीं बनी तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। नवंबर में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी थी कि यदि वह अमेरिका के साथ सीमा पर अनियमित माइग्रेशन और अवैध दवाओं के भेजने पर रोकने के लिए कठोर कदम नहीं उठाएंगे तो उस पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।
ट्रंप की धमकी के बाद कनाडा में इस पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने ट्रूडो को राजकोषीय घाटे को कम रखने की सलाह दी। किसी बात पर विवाद हो गया दोनों इस मुद्दे पर सहमत नहीं हुए तो वित्तमंत्री फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा- ‘अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है, जिसमें 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी शामिल है। हमें इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है।