
आईपीएल-2025 में अब तक का सबसे लंबा छक्का ट्रेविस हेड ने लगाया
Mar 29, 2025
-इस सूची के टॉप 5 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज का नाम नहीं
नई दिल्ली,। आईपीएल सीजन 18 में क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा खेल देखने को मिला जिससे वह गदगद हैं क्योंकि हर मैच में बड़े बड़े शाट्स देखने को मिल रहे हैं और दर्शकों का पैसा भी वसूल हो रहा है। सीजन में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं। अभी तक हुए मुकाबलों में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। इस सूची के टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। इस सीजन के पहले 5 मैचों में कुल रन रेट में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है, लेकिन जो आंकड़े वास्तव में आपको चौंकाते हैं, वे हैं बाउंड्री की संख्या। इस सीजन में छक्कों की संख्या में 37 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि चौकों की संख्या में 34 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। इस सीजन में अब तक 32 से अधिक छक्के लगाए गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को हुए मैच में 105 मीटर का छक्का लगाया था।
ये आईपीएल 2025 में अभी तक का सबसे लंबा छक्का है। इस मुकाबले में हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े थे। दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 में अभी तक सबसे लंबा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 98 मीटर का छक्का लगाया था। इस मुकाबले को दिल्ली ने 1 विकेट से जीता था।
अभी तक खेले गए मैचों में कई भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारियां तो खेली है पर उस सूची में किसी भी बल्लेबाज का नाम नहीं है जहां पूरन दो बार अपना नाम लिखवा चुके है। सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में टॉप 5 में 2 सिक्सर्स तो निकोलस पूरन के हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सूची में शामिल उन्होंने 1 छक्का 97 मीटर और दूसरा 96 मीटर का लगाया था। 26 गेंदों में खेली इस पारी में पूरन ने 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े थे।
ये है लंबे छक्का मारने वाले खिलाड़ी
ट्रेविस हेड-बनाम राजस्थान रॉयल्स-105 मीटर
ट्रिस्टन स्टब्स-बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स-98 मीटर
शेरफेन रदरफोर्ड-बनाम पंजाब किंग्स-97 मीटर
निकोलस पूरन-बनाम सनराइजर्स हैदराबाद-97 मीटर
निकोलस पूरन-बनाम सनराइजर्स हैदराबाद-96 मीटर