अयोध्या से जनकपुरी तक 110 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, रुट मैप हुआ तैयार

Apr 09, 2024

अयोध्या। अयोध्या से जनकपुरी के लिए रेलवे एक सीधी ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। हालांकि अभी इसका लगभग संचालन शुरु हो गया है और अयोध्या धाम से गोरखपुर होते हुए नेपाल के जनकपुर तक इसे 110 की गति से संचालित करने की तैयारी की गई है। इसके लिए एनआर और एनईआर के साथ ईसीआर ने रूट तैयार कर लिया है। बस आईआरटीटीसी की बैठक में अंतिम मुहर लगनी बाकी है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक यातायात की ओर से 29 फरवरी को जारी पत्र के अनुसार, एनईआर और एनआर को जल्द शेड्यूल बनाकर बोर्ड को भेजना था। पत्र के क्रम में तीनों रेलवे ने अपने-अपने की टाइमिंग तैयार कर ली है। इस पर जयपुर में 10 से 12 अप्रैल तक होने वाली इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी बैठक में चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर-पनियहवा होते हुए जनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन से भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत मिलेगी। साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा।

देश के किसी शहर से भारतीय रेलवे की जनकपुर तक अभी कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। भारतीय सीमा में जयनगर आखिरी स्टेशन है। वहीं तक ट्रेनें जाती हैं। जयनगर से जनकपुर धाम तक भारत की मदद से नेपाल रेलवे मैत्री सेवा के रूप में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अभी सीतामढ़ी से अयोध्या तक मात्र एक ट्रेन अमृत भारत है, जो सप्ताह में एक दिन चलती है। नई ट्रेन शुरू हो जाने से यात्रियों को सीतामढ़ी के साथ ही जनकपुरधाम तक की यात्रा में सहूलियत होगी। बता दें कि उधर, नेपाल के साथ ही भारतीय दूतावास ने भी अपने स्तर पर इस ट्रेन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक-दो सेक्शन छोड़ दें तो अयोध्या से जनकपुर तक इस ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। 


Subscribe to our Newsletter