
ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज यातायात डायवर्सन
Mar 31, 2025
भोपाल। दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्सन व्यवस्था आवष्यकतानुसार प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक निम्नानुसार रहेगी:-
ऽ इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसे हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी ।
ऽ राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी ।
ऽ रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे ।
ऽ इसी प्रकार लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट , पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा । आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
ऽ नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाकीज होकर राॅयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी ।
ऽ सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं