ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज यातायात डायवर्सन

Mar 31, 2025

भोपाल। दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्सन व्यवस्था आवष्यकतानुसार प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक निम्नानुसार रहेगी:-

इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसे हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी । 

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी । 

रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे । 

इसी प्रकार लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट , पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा । आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। 

नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाकीज होकर राॅयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी । 

सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

Subscribe to our Newsletter