
सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार
Jan 07, 2025
- सोना 77,200 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी लगभग 90,500 रुपए
नई दिल्ली । रुपये में मजबूती के बीच सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से सुस्ती दिख रही है। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोना-चांदी दायरे में कारोबार कर रहे थे। एमसीएक्स पर सोना 77,200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 90,500 के पास चल रही थी। वैश्विक बाजार में सोना 2,650 डॉलर चल रहा है। एमसीएक्स पर सुबह की शुरुआत में सोना 20 रुपये की बढ़त के साथ 77,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. जो कि कल 77,158 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी 29 रुपये की गिरावट के साथ 90,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जो कि कल 90,554 रुपये पर बंद हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सफेद धातु 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 700 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।