13 साल की उम्र में कानून की डिग्री ली और 17 में पास की सबसे कठिन परीक्षा
Nov 26, 2024
कैलिफोर्निया । अमेरिका में रहने वाली 17 साल 8 महीने की सोफिया पार्क ने कैलिफोर्निया बार एग्जाम को पास कर इतिहास रच दिया है। इस परीक्षा को सबसे कम उम्र में पास करने का रिकॉर्ड सोफिया पार्क के नाम पर दर्ज हो गया है। इस परीक्षा में सिर्फ 8,291 स्टूडेंट्स ही इसमें शामिल हुए थे। कैलिफोर्निया बार एग्जाम 2024 पास करके सोफिया पार्क प्रैक्टिसिंग वकील बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सोफिया के भाई पीटर के नाम पर दर्ज था। उन्होंने नवंबर 2023 में यानी पिछले साल ही इस परीक्षा को 17 साल 11 महीने की उम्र में पास कर लिया था। हैरानी की बात है कि उनका कठिन रिकॉर्ड खुद उनकी छोटी बहन ने ही तोड़ा है। कैलिफोर्निया बार एग्जाम की परीक्षा जुलाई 2024 में हुई थी और इसका रिजल्ट नवंबर 2024 में जारी किया गया है।
17 साल 8 महीने की उम्र में एग्जाम पास करने वाली सोफिया रिजल्ट देखकर काफी खुश हैं। वह डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली हैं. सोफिया पार्क के भाई पीटर ने रिजल्ट चेक करने का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। उसमें सोफिया की खुशी देखी जा सकती है। जुलाई 2024 बार एग्जाम का रिजल्ट 8 नवंबर, 2024 को जारी किया गया था। फरवरी 2025 बार एग्जाम का रिजल्ट 2 मई, 2025 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा की कठिनाई को देखते हुए इसमें कम ही कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्टेट बार एग्जाम को सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। जुलाई में हुए एग्जाम में सिर्फ 54 फीसदी ही इसमें पास हो पाए हैं। सोफिया पार्क अभी जिस कंपनी में काम कर रही हैं, वहां के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी। उनका कहना है कि सोफिया के लिए इस परीक्षा को पास कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। सोफिया पार्क फिलहाल टुलारे काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस में काम करती हैं। सोफिया ने ऑनलाइन स्टडी के जरिए सिर्फ 4 साल में ही हाईस्कूल, कॉलेज और लॉ स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी।