
हमारे राम का एतिहासिक 200 वां मंचन आज, आशुतोष राणा निभा रहे रावण का रोल
Feb 28, 2025
इन्दौर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक नाट्य हमारे राम का एतिहासिक 200 वां मंचन आज 1 मार्च को लता मंगेशकर सभागृह आईडीए, ऑडिटोरियम, इंदौर में किया जा रहा है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा इस नाट्य में रावण की भूमिका अभिनीत की है। विठ्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से भारत की अग्रणी थिएटर कंपनी, फेलिसिटी थिएटर द्वारा हमारे राम की यह नाट्य प्रस्तुति की जा रही है। गौरव भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस महान नाट्य में रामायण के कुछ ऐसे अभूतपूर्व दृश्य दिखाए गए हैं,
जिन्हें इससे पहले कभी किसी मंच पर नहीं दिखाया गया। इसमें अभिनेता आशुतोष राणा रावण की भूमिका में हैं तो भगवान राम की भूमिका में अभिनेता राहुल आरभूचर, भगवान हनुमान की भूमिका में दानिश अख्तर, भगवान शिव की भूमिका में तरूण खन्ना, माता सीता की भूमिका में हरलीन कौर रेखी और करण शर्मा सूर्य देव की भूमिका में दिखाई देंगे। लव और कुश से शुरू होने वाले इस नाटक हमारे राम के लिए बनाई गई मूल रचनाओं में कैलाश खेर, शंकर महादेवन और सोनू निगम ने विशेष रूप से आवाज दी है और यह भगवान राम से उनकी माता सीता के बारे में पूछे गए सवालों पर आधारित है। आयोजन की जानकारी वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने देते बताया कि आयोजन के संयोजक ललित अग्रवाल और सह-संयोजक सुधीर मालवीय ने इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। इस आयोजन में भागीदारी केवल आमंत्रित सदस्यों तक सीमित रखी गई है।