गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कराई हजारों की शॉपिंग, बिना पेमेंट किए हुआ फरार, पकड़े जाने पर थाने पहुंचा जोड़ा

- फर्जी पेमेंट दिखाकर शॉपिंग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए हजारों रुपये की शॉपिंग करा दी, लेकिन उसके एक भी रुपये खर्च नहीं हुए। इस धोखाधड़ी के बाद दोनों को थाने जाना पड़ा।

यह अनोखा मामला कमला नगर का है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शॉपिंग कराने का प्लान बनाता है। लेकिन युवक के पास पैसे नहीं थे, तो उसने चालाकी से एक ऐसा ऐप डाउनलोड कर लिया जो गूगल पे की फेक ऑटोमेटिक पेमेंट कन्फर्मेशन की आवाज निकालता है।

युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमला नगर के बाजार में स्थित सिमरन नामक महिला की रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर पहुंचा। वहां से उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कपड़े और ज्वेलरी खरीदी। शॉपिंग के बाद युवक ने बार कोड स्कैन किया और अपने मोबाइल से योर पेमेंट इज सक्सेसफुल की आवाज निकलवाई। साथ ही दुकानदार को 25,000 रुपये ट्रांसफर का फेक स्क्रीनशॉट दिखा दिया। इससे महिला दुकानदार को लगा कि पेमेंट हो चुका है। दोनों के जाने के बाद, महिला दुकानदार ने अकाउंट बैलेंस चेक किया तो उसे पता चला कि उसके खाते में कोई भी राशि नहीं आई है। उसने तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में युवक की स्कूटी का नंबर देख उसे ट्रैक किया। आरोपी की पहचान अर्जुन नगर निवासी शिवम गहलोत उर्फ गोलू के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए इस तरह की फर्जी पेमेंट करने का तरीका अपनाता था। उसकी गर्लफ्रेंड इस हरकत से पूरी तरह अनजान थी, लेकिन इस घटना के चलते उसे भी थाने जाना पड़ा।


Subscribe to our Newsletter