अमेरिका में 75 दिन और चलेगा टिकटॉक: राष्ट्रपति ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में 75 दिन और जारी रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, ताकि उनके प्रशासन को इस सोशल मीडिया मंच को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए समझौता करने के वास्ते और समय मिल सके। बता दें कि ट्रंप ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को बड़ी राहत देते हुए उसे बेचने का समय बढ़ा दिया है। 

ट्रंप ने हाल ही में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में हिस्सेदारी खरीदने की मांग करने वाली अमेरिकी कंपनियों की ओर से कई प्रस्तावों पर विचार किया है, लेकिन चीन की बाइटडांस, जो टिकटॉक और इसके करीबी एल्गोरिदम का मालिक है, ने जोर देकर कहा है कि उसका मंच बिक्री के लिए नहीं है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि खरीद की पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है इसलिए थोड़े दिनों के लिए टिकटॉक को राहत दी जा रही है। ट्रंप ने कहा, हमारा प्रशासन टिकटॉक के सौदे और उसे बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस दिशा में हमने काफी काम किया भी है। हालांकि जरूरी मंजूरियों के लिए अभी और काम करना होगा। ऐसे में टिकटॉक की खरीद के लिए 75 दिनों का समय बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि टिकटॉक खत्म ना हो और उसका चीनी स्वामित्व खत्म हो जाए। बता दें कि कांग्रेस ने आदेश दिया था कि 19 जनवरी तक मंच को चीन से अलग कर दिया जाए या राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाए, लेकिन ट्रंप ने इसे जारी रखने के लिए एक समझौते पर बातचीत करने की मांग करते हुए समय सीमा को इस सप्ताहांत तक बढ़ाने के लिए एकतरफा कदम उठाया।


Subscribe to our Newsletter