टी20 महिला विश्व कप क्रिकेट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई

दुबई । अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 महिला विश्वकप क्रिकेट के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरु हो गयी है। इसमें 18 साल से कम उम्र वालों को मुफ्त में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसमें सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम (करीब 114 रुपए) का है। टूर्नामेंट का पहला मैच तीन अक्टूबर को खेला जाएगा। 

पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था पर वहां हुई हिंसा और खराब राजनीतिक हालातों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे यूएई में रख दिया। आईसीसी ने इसी को लेकर अपने बयान में कहा , ‘टिकटों की कीमत दर्शकों की पहुंच को ध्यान में रखकर कम रखी गई है। सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम जबकि प्रीमियम सीट का टिकट 40 दिरहम (तकरीबन 910 रुपए) का है। वहीं जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन एक ही टिकट से दोनों मैच के लिए प्रवेश मिलेगा। विश्व कप में दुनिया भर की 10 टीमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज भाग लेगी। 


Subscribe to our Newsletter