
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान आज, 53 विकासखंडों में डाले जाएंगे वोट
Feb 17, 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंडों में किया जा रहा है। इस चुनाव में कुल 60,203 पंच और 14,646 सरपंच प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 702 और जनपद पंचायत सदस्य के 4,587 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बैलट पेपर अलग-अलग रंगों में रखे गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग के बैलट पेपर होंगे।
पहले चरण के मतदान में 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 27 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। 3 फरवरी 2025 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी, जबकि 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में आज 53 विकासखंडों में मतदान होगा। इनमें बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, बलरामपुर, सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई जिले शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके।