तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 17 से

Feb 13, 2025

इन्दौर  वेदी प्रतिष्ठा और 28 वें वार्षिक महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन आगामी 17 से 19 फरवरी तक रामचंद्र नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिन मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। मीडिया प्रमुख अक्षय पाटनी के अनुसार इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में 17 फरवरी को श्रीजी की भव्य शोभायात्रा, ध्वजा रोहण और पंच परमेष्ठी विधान किया जाएगा। समस्त धार्मिक क्रियाएं विशेष रूप से आमंत्रित विद्वानों विपिन शास्त्री नागपुर और अशोक शास्त्री उज्जैन द्वारा की जाएंगी।

18 फरवरी को योगमंडल विधान, वेदी शुद्धी, घट यात्रा और अन्य आयोजन किए जाएंगे। 19 फरवरी को भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किए जाएंगे एवं शोभायात्रा निकाली जाएंगी। मंडल विधान का मुख्य कलश निर्मला स्व. राजेंद्र पहाड़िया परिवार द्वारा एवं चंद्र प्रभु भगवान की प्रतिमा विराजमान पाटोदी परिवार द्वारा की जाएगी। आयोजन के अध्यक्ष मनीष गदिया सचिव प्रमोद पहाड़िया ने बताया कि आयोजन में अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, भोजन समिति, पत्रिका वितरण समिति, पंडाल समिति, मांगलिक कार्य समिति, शोभायात्रा समिति, कार्यालय समिति, विद्वान संस्कार समिति, जाप अनुष्ठान समिति और अनुशासन समिति। इन समितियों में मंदिर से जुड़े सभी धर्मानुरागियों को जोड़ा गया है ताकि पूरे आयोजन को एक अलग पहचान मिल सके। 


Subscribe to our Newsletter