इस साल एफपीआई ने एक दिन में की गई सबसे बड़ी खरीदारी

Mar 28, 2025

- भारतीय बाजार में 31,784 करोड़ के शेयर खरीदे 

मुंबई । विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद अब भारतीय शेयर बाजार में उनकी जोरदार वापसी देखी गई है। 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 31,784 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 20,673 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे उनकी खरीदारी 11,111 करोड़ रुपए रही। यह इस साल एफपीआई द्वारा एक दिन में की गई सबसे बड़ी खरीदारी है। घरेलू निवेशकों ने भी बाजार में मजबूती दिखाई, उन्होंने 39,853 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 37,335 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे उनकी खरीदारी 2,517 करोड़ रुपए रही। आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने 1.44 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1.89 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं, जिससे भारतीय बाजार में स्थिरता बनी हुई है।

गुरुवार को ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इसका कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इम्पोर्टेड कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा को माना जा रहा है। इस फैसले से ऑटो और ऑटो पार्ट्स निर्माण से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही, जिससे बाजार में व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली।


Subscribe to our Newsletter