हद हो गई: अपने ही देश में अचानक बम बरसाने लगा फाइटर जेट, 7 घायल

सियोल। दक्षिण कोरिया की वायुसेना के एक फाइटरजेट ने अचानक अपने ही देश पर बमों की बारिश कर दी। इससे अचानक पूरे क्षेत्र में धमाके होने लगे और करीब 7 लोग घायल हो गए। किसी ने कहा आतंकी हमला तो किसी ने कहा कि किसी देश दक्षिण कोरिया पर हमला बोल दिया। इस अफवाह और हड़कंप के साथ लोगों काफी दहशत रही। बाद में पता चला कि साउथ कोरिया की वायुसेना अभ्यास कर रही थी। तभी एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद पूरी इलाका धुआं-धुआं हो गया। चारों तरफ अफरातफरी मच गई। वायुसेना के आलाकमान के हाथ-पांव फूल गए। इतना ही नहीं, कई लोग घायल हो गए। दक्षिण कोरिया की वायुसेना के एक केएफ-16 फाइटर जेट ने गुरुवार को लाइव-फायर अभ्यास के दौरान गलती से 8 बम निर्धारित क्षेत्र के बाहर गिरा दिए। इससे 7 नागरिक घायल हो गए।

यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:04 बजे पोचियोन में हुई। यह जगह साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से 42 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। जब वायुसेना का केएफ-16 फाइटर जेट एक लाइव-फायर अभ्यास में हिस्सा ले रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण उसने प्रशिक्षण रेंज के बाहर आठ एमके-82 बम गलत स्थान पर गिरा दिए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सबको लगा जैसे कोई आतंकी हमला हुआ है। या फिर किसी दुश्मन ने आसमान से बमबारी कर दी है।बहरहाल, इस हादसे पर साउथ कोरियाई एयर फोर्स का बयान आया है। दक्षिण कोरियाई वायुसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है और ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वायुसेना ने इस घटना से प्रभावित लोगों से माफी मांगी और नागरिकों के नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के अनुसार, घटना में सात लोग घायल हुए हैं। 


Subscribe to our Newsletter