आईपीएल में छाये रहे हैं ये विवाद

नई दिल्ली । 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। इस दौरान खेल प्रशंसकों को रोमांचक क्रिकेट खेलने को मिलेगा। इस सत्र में 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल सहित 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी कई नये रिकार्ड बनायेंगे। आईपीएल का इतिहास काफी रोमांचक खेल से भरा रहा है पर उसके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। 

इस टूर्नामेंट के संस्थापक और कमिश्नर रहे ललित मोदी थे पर आर्थिक घोटाले के कारण उन्हें कुछ समय बाद ही लीग से बाहर कर दिया गया था। शुरुआती तीन सीजन के बाद ही ललित मोदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उनपर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की संदेहास्पद नीलामी, सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में घोटाले के साथ ही 5 बड़े मामलों में आरोपी माना गया था। 

थप्पड़ कांड 

आईपीएल 2013 सत्र में हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को मैच में थप्पड़ लगा दिया और ये मामला जमकर छाया रहा। इस सत्र में मुंबई इंडियंस और तब की किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में मुंबई को हार मिली थी। इसके बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को हार्ड लक कहा। यह शब्द सुनकर भज्जी भड़क उठे और उन्होंने बीच मैदान पर ही श्रीसंत को थप्पड़ लगा दिया। जिस पर वह रोते नजर आए तो मामले ने तूल पकड़ लिया। भज्जी को इस कारण पूरे सीजन से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

जडेजा पर लगा प्रतिबंध 

आईपीएल में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तब विवादों में आ गये थे जब वह राजस्थान रॉयल्स टीम में होने के बाद भी बिना किसी को जानकारी दिये गुपचुप रुप से मुंबई इंडियंस के साथ करार का प्रयास कर रहे थे। इस बात की जानकारी राजस्थान फ्रेंचाइजी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को मिली। इसके बाद जडेजा को दोषी पाये जाने पर एक साल के लिए बाहर कर दिया गया था। 

फिक्सिंग विवाद 

2013 आईपीएल सीजन स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड को लेकर काफी चर्चित रहा है। तब फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला का नाम सामने आया था। इन सभी पर केस चला और दोषी भी पाए गए।

इसके बाद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया। इसके अलावा सट्टेबाजी के मामले में बीसीसीआई ने चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी पाने हुए  राजस्थान और चेन्नई की टीम पर दो-दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। 

कोहली-गंभीर में हुई बहस 

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के साल 2023 सत्र में काफी विवाद हुआ। हुआ यूं कि एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 18 रनों से हराया था। इस मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान ही विराट और लखनऊ टीम के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच बहस हो गयी। जिसके बाद गंभीर नवीन के बचाव में आये और उनका विराट से विवाद हो गया। 


Subscribe to our Newsletter