
द्वारका में बन रहे भारत वंदना पार्क के निर्माण में होगी देरी
Mar 20, 2025
नई दिल्ली। बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स के मिनी यूरोप थीम पार्क की तर्ज पर द्वारका में बन रहे भारत वंदना पार्क के निर्माण की डेडलाइन एक बार फिर आगे खिसक चुकी है। इस पार्क को मार्च महीने में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन अब जुलाई से पहले तक इसके पूरा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। देरी के पीछे का प्रमुख कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा की गई आपत्ति है। अथारिटी ने पार्क में पाइलोन (पीलर, जिसपर स्काई ब्रिज खड़ा किया जाएगा) व स्काई ब्रिज निर्माण के लिए अत्यधिक ऊंचाई पर क्रेन के इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर की थी। फिलहाल यह मामला उपराज्यपाल के पास है। निर्माण से जुड़ी एजेंसी को उम्मीद है कि यह मसला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा, जिसके बाद पार्क के निर्माण में तेजी आएगी। भारत वंदना पार्क एयरपोर्ट की चारदीवारी से एक किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में है। यह वायु यानों के टेकआफ व लैंडिंग के लिए किए जाने वाले एप्रोच रूट के अंतर्गत आता है। यानी लैंडिंग या टेकआफ करने वाले विमानों की ऊंचाई काफी कम होती है।
भारत वंदना पार्क के ओवरव्यू के लिए जो स्काई ब्रिज बनाया जा रहा है वह 44 मीटर ऊंचे नौ पाइलान पर खड़ा किया जाएगा। स्काई ब्रिज करीब 1.5 किलोमीटर का होगा। स्काई ब्रिज करीब 18 मीटर की ऊंचाई पर होगा। चाहे पाइलान का निर्माण हो या स्काई ब्रिज खड़ा करना, दोनों के निर्माण के दौरान क्रेन को 44 मीटर से भी अधिक की ऊंचाई से काम करना होगा। इतनी ऊंचाई पर यदि क्रेन की मौजूदगी हो तो इससे एप्रोच रास्ते में दिक्कत हो सकती है।