
जावरा में अमोनिया गैस के रिसने से मची अफरा-तफरी, जद में रही पुलिस लाइन
Apr 09, 2025
रतलाम,। मंगलवार देर रात रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक की घटना आंटिया चौराहे पर स्थित फैक्ट्री में हुई, जिससे फैक्ट्री के पीछे स्थित पुलिस लाइन तक इसका असर फैल गया। आनन-फानन में कुछ इलाकों को खाली कराया गया, आंखों में आंसू और जलन की शिकायत वाले लोगों को अस्पताल भेजा गया।
जावरा शहर में मंगलवार रात आईटीसी कंपाउंड स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इसके पास ही पुलिस लाइन है, जिस कारण अमोनिया गैस रिसाव का इस इलाके के लोगों को ज्यादा प्रभाव हुआ। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस प्रशासन ने पानी का छिड़काव करवाया और स्थिति को नियंत्रण में किया। मौके पर फैक्ट्री संचालक को भी बुला लिया गया और रिवास बंद करवाया गया।
यहां बताते चलें कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे बर्फ फैक्ट्री में रखे 50 किलो के अमोनिया गैस टैंकर का एक बोल्ट ढीला हो जाने के कारण गैस रिवास हुई। बताया जा रहा है कि घटना के समय जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो पुलिस लाइन में टहलने निकले थे, तभ्री उन्हें आंखों से आंसू निकलने और जलन की शिकायत हुई। बाद में पता चला कि पास की फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। गैस का प्रभाव उनके माता-पिता और भाई पर भी पड़ा, जिन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।
तेजी से किया गया राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, जो उस समय जावरा के दौरे पर पहुंचे हुए थे, स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय, और थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया और फैक्ट्री के लीक टैंक पर पानी का छिड़काव शुरू कराया।
रिहायशी इलाके खाले कराए
बताया जा रहा है कि गैस रिसाव को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आस-पास के रिहायशी इलाकों को खाली करवाया और फैक्ट्री संचालक से पूछताछ शुरू की। राहत की बात यह रही कि समय पर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की जानकारी दे रहे एसपी अमित कुमार ने बताया कि रिसाव वाली वॉल को बंद कर पानी का छिड़काव किया गया है। गैस के संपर्क में आए कुछ लोगों को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराया गया है। इस बीच घटना स्थल पर अधिकारी रात में मौके पर मास्क पहनकर मुस्तैद रहे।