
सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल
Jun 12, 2024
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। आज दोनो ही धातुओं की वायदा कीमतों में तेजी रही। कारोबार के दौरान सोने के वायदा भाव 71,600 रुपये वहीं चांदी के वायदा भाव 89,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में उछाल रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त अनुबंध आज 33 रुपये बढ़कर 71,523 रुपये पर खुला। यह अनुबंध 80 रुपये की तेजी के साथ 71,570 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ये 71,594 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 71,523 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने का वायदा भाव पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर पहुंचा था।
वहीं चांदी की वायदा कीमतों की शुरूआत में आज बढ़त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई अनुबंध आज 587 रुपये की तेजी के साथ 89,250 रुपये पर खुला। यह अनुबंध 654 रुपये की तेजी के साथ 89,317 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 89,321 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 89,250 के भाव पर दिन निचला स्तर पर पहुंचा। पिछले माह चांदी की वायदा कीमतें 96,493 रुपये के भाव पर दिन के शीर्ष स्तर पर पहुंचीं।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में आज तेजी रही रही। कॉमेक्स पर सोना 2,334 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 2,326.60 डॉलर प्रति औंस था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 29.38 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 29.23 डॉलर था।