चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए अंतिम ग्यारह में बदलाव की जरुरत नहीं : शास्त्री

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने कहा है भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए अपनी अंतिम ग्यारह में बदलाव नहीं करना चाहिये। शास्त्री के अनुसार अभी जो टीम खेल रही है। वह हालातों के अनुरुप ढ़ल गयी है। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में आसानी से 44 रन की आसान जीत हासिल की है। भारतीय टीम अपने तीनो मैच जीतकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सामना करेगी। 

शास्त्री ने कहा,  मैं उसी अंतिम 11 के साथ उतरना पसंद करुंगा क्योंकि बदलाव का समय 48 घंटे से भी कम है। इस समय पिच थोड़ी धीमी हुई है, इसलिए स्पिनर खेल में हावी रहेंगे। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों को शामिल किया था और  उसका ये प्रयोग सफल रहा था। इन खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने अपने दस ओवरों में 5-42 के साथ सबसे अच्छी गेंदबाजी की। 

शास्त्री के अनुसार दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240-250 के आसपास का स्कोर मंगलवार के सेमीफाइनल मुकाबले में चुनौतीपूर्ण होगा। 

शात्री की पसंदीदा अंतिम ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती। 


Subscribe to our Newsletter