
केईसी और जीईसी एंटरप्राइजेस के शेयरों में तेजी की संभावना
Nov 30, 2024
- मिल सकता है 30 फीसदी तक रिटर्न
नई दिल्ली । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा शेयर निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन रहे हैं। एक ब्रोकरेज फर्म के अनुसार केईसी इंटरनेशनल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में जोरदार तेजी की संभावना है। केईसी इंटरनेशनल के लिए ब्रोकरेज फर्म ने बाय रेटिंग और 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी को 16,300 करोड़ रुपये के टीएंडडी प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं और आने वाले तीन सालों में वृद्धि की संभावना है। ज़ी एंटरटेनमेंट के लिए भी बाय रेटिंग दी गई है और 30 फीसदी की तेजी की संभावना है।
कंपनी ने हाल ही में विज्ञापन रेवेन्यू में सुधार किया और सही दिशा में अग्रसर होने के लिए तैयार है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि किसी संभावित अधिग्रहणकर्ता के लिए ज़ी की एसेट, बाजार पहुंच और कंटेंट पोर्टफोलियो को अपने बिजनेस में जोड़ना फायदेमंद साबित होगा। कंपनी के हालिया तिमाही नतीजे एक चुनौतीपूर्ण माहौल में भी मजबूत प्रदर्शन दिखाते हैं। ज़ी ने अपने विज्ञापन रेवेन्यू में सुधार किया है और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की है। ज़ी एंटरटेनमेंट में अगले 8-12 महीनों में 30 फीसदी तक की बढ़त का अनुमान लगाया है। अधिग्रहण की संभावना बाजार की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और मजबूत नकदी फ्लो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।