फिर बाड़े में बंद हुए नर चीते अग्नि व वायु अग्नि निकल गया था कूनो पार्क से बाहर
Des 27, 2023
भोपाल । प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूना पालपुर अभ्यारण्य में जंगल में छोड़े गए नर चीतों अग्नि और वायु को फिर से बाड़े में बंद कर दिया गया है। इन दोनों को पांच माह बाद बाड़े से छोडा गया था। दोनों नौ दिन ही जंगल में आजादी के साथ घूम सके। इस बारे में कूनो प्रबंधन का कहना है कि अग्नि के कूनो पार्क से बाहर निकलने की वजह से बाड़े में बंद किया गया है। वायु भी अक्सर अग्नि के साथ ही रहता है। डीएफओ थिरूकुरल आर का कहना है कि दोनों स्वस्थ हैं, दोनों साथ रहते हैं इसलिए दोनों को एक साथ ही बाड़े में बंद किया गया है। मालूम हो कि 17 दिसंबर को कूनो उत्सव के शुभारंभ अवसर पर पर्यटकों के दीदार के लिए दोनों चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था।
शनिवार को अग्नि कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गया। पोहरी रेंज से निकलकर राजस्थान के बारां जिले के कैलवाड़ा रेंज के जेतपुरा गांव में पहुंच गया था, जहां से 20 सदस्यीय टीम द्वारा ट्रैंकुलाइज कर उसे वापस कूनो लाया गया। मंगलवार की सुबह अग्नि और वायु दोनों को फिर से बाड़े में बंद कर दिया गया।