फिर पुलिस के साथ अभद्रता, मारपीट, चोरी के आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी दो थानों की पुलिस
Apr 18, 2024
इन्दौर पुलिस के साथ मारपीट का दो दिन में दूसरा मामला सामने आया है। दो दिन पहले नशे में फुल टुन्न सोंटा सरदार के लड़के करणसिंह ने खजराना थाना क्षेत्र के रोबोट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस वालों से अभद्रता करते उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने भिजवाया जहां से वह अपनी गाड़ी में भाग गया था। मामले में राजनीतिक और अन्य रसूखदारों के पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लगातार फोन आना शुरू हो गए थे परन्तु पीड़ित पुलिसकर्मी एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गये थे जिस पर करणसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकालने तक की कार्रवाई की गई।
खजराना थाना क्षेत्र में हुई पुलिस के साथ मारपीट के बाद अब पलासिया थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है । मामले में बताया जा रहा है कि मुखबिर सूचना के बाद भंवरकुआं थाना पुलिस चोरी के मामले में फरार दो आरोपियों सुंदरलाल पिता बाबूलाल और विजयसिंह पिता रामचंद्र कोरी को पकड़ने के लिए पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर बड़ी ग्वालटोली पहुंची थी। भंवरकुआं थाने की टीम में हेड कांस्टेबल कुलदीप, राजेश उपाध्याय व कांस्टेबल कृष्णचंद्र शर्मा शामिल थे वहीं भंवरकुआं थाना पुलिस के साथ पलासिया थाना पुलिस टीम भी थी । इस दौरान किसी वाहन से उनकी गाड़ी टकराने के बाद हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और राधेश्याम पालीवाल, लक्की पारिया तथा छोटू पारिया नामक युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों पुलिसवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ के पुलिस कर्मी ने कंट्रोल रूम फोन कर मदद मांगी तो पलासिया थाने से और कांस्टेबल मौके पर पहुंचे।
बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद क्षेत्र में भारी फोर्स पहुंचा लेकिन तब तक मारपीट करने वाले युवक भाग गये थे । कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम को क्षेत्र वासियों द्वारा घेरने और उनके साथ बहसबाजी, हुल हुज्जत करते मारपीट का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद बदमाशों द्वारा पुलिस के साथ लगातार सामने आ रहे इस तरह के व्यवहार के मामले पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर ही कई सवाल खड़े कर रहे हैं, कि क्या पुलिस की सायरन बजाती गाडियां और फ्लैग मार्च सिर्फ आमजन को डराने के लिए है । क्या गुंडे बदमाशो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ?