डेढ़ दशक का इंतजार खत्म फरीदाबाद की इस सोसायटी के निवेशकों को मिला फ्लैट

May 12, 2025

फरीदाबाद । ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 में अंसल क्राउन हाइट्स के 350 से अधिक निवेशकों को डेढ़ दशक के इंतजार के बाद अब अपना फ्लैट मिला है। इससे उनके चेहरों पर जो मायूसी छाई थी अब यह खुशी में बदल गई। लोगों का कहना है कि फ्लैट मिलने अब उन्हें किराये के मकान में रहने से छुटकारा मिला है। रविवार को फ्लैट मिलने पर कई लोग भावुक हो गए। लोगों ने फ्लैट मिलने की खुशी में सोसाइटी में माता की चौकी का आयोजन भी किया। फ्लैट बायर एसोसिएशन के प्रधान राकेश मल्होत्रा और पदाधिकारी संजय चांडक, अमित गुप्ता, राजेश गुलाटी और राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2006 में अंसल तथा क्राउन ग्रुप ने सेक्टर-80 में प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। वर्ष 2010 में लोगों को फ्लैट दिए जाने थे।

बिल्डर पर भरोसा कर लोगों ने निवेश कर दिया था, लेकिन वर्ष 2010 से वर्ष 2015 के बीच दोनों बिल्डरों ने प्रजोक्ट अधर में छोड़ दिया। लोगों ने आपस में विचार करके सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगई। इसी बीच बिल्डर दिवालिया घोषित हो गया। बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के कारण केस राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ( एनसीएलटी) में चला गया। वर्ष 2023 में एनसीएलटी फैसला करते हुए सुनील कुमार अग्रवाल को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया। मई 2024 में प्रोजेक्ट में बचे हुए कार्य पूरा करके 11 मई को फेज-1 के टावर-सात, आठ और नौ के 350 लोगों ने फ्लैट की चाबी दी गई है।

अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/12/ मई /2025


Subscribe to our Newsletter