दूसरी बार सिग्नल तोड़ते ही गाड़ी होगी जब्त, बार-बार सिग्नल तोड़ा तो लाइसेंस हो जाएगा रद्द

Feb 12, 2025

इन्दौर ( यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले और बार-बार सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ इन्दौर यातायात पुलिस अब सख्ती दिखाने वाली है। वाहन चालक द्वारा दूसरी बार सिग्नल तोड़ते ही सूचना पुलिस को ऑटोमैटिक ही वायरलेस सेट पर मिल जाएगी। साथ ही यह लोकेशन भी मिलेगी कि सिग्नल तोड़ने वाला वाहन किस चौराहे से निकला है। इसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। अभी सिग्नल तोड़ने वाले चालकों को पकड़ने के लिए टीम मैन्युअली काम करती है और उसमें सबसे बड़ी कमी ये है  कि कोई गाड़ी लगातार सिग्नल तोड़ रही है तो उसकी सूचना देर से मिलती थी। ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है कि किसी वाहन ने लगातार दूसरे चौराहे पर गलती की तो उसकी सूचना तुरंत सेट पर पहुंचेगी।

हर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवान उस गाड़ी को पकड़ेंगे। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) में ऐसे ही कुछ अपडेट करने के लिए दिल्ली की टीम काम कर रही है। बताया जा रहा है कि 90 दिन में यह अपडेशन हो जाएगा। शहर के 14 चौराहों पर लगे ITMS में यह जरूरी बदलाव होंगे। अफसरों ने बताया कि लगातार 5 ई-चालान वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए आरटीओ को पत्र लिखना पड़ता था। कुछ महीने बाद ये प्रोसेस ऑटोमैटिक हो जाएगी। यानी जैसे ही किसी वाहन के 5 चालान बने तो इसकी जानकारी ऑनलाइन आरटीओ विभाग में पहुंच जाएगी। वहां से ऑटोमैटिक वाहन के इंश्योरेंस या चालक के लाइसेंस रद्द हो जाएंगे।

ज्ञात हो कि इन्दौर के जिन चौराहों पर ITMS सिस्टम लगा है वे है एलआईजी, रसोमा, स्कीम 78, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, लक्ष्मी बाई प्रतिमा चौराहा, टाटा स्टील चौराहा, पल्हर नगर, रामचंद्र नगर, होमगार्ड चौराहा, पीपल्याहाना, बॉम्बे हॉस्पिटल, बंगाली, पत्रकार चौराहा और गिटार चौराहा।


Subscribe to our Newsletter