शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

Feb 12, 2025

मुम्बई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से आई है। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स में तेजी के बाद भी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।

देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के कमजोर परिणामों के साथ ही जीडीपी की धीमी वृद्धि से भी बाज़ार पर दबाव आया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से जुड़ी चिंताओं के कारण भी बाजार लगातार गिर रहा है। यह पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ बंद हुआ है।

दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंक नीचे आया। सुबह सेंसेक्स 827.53 अंक या 1.08 फीसदी फिसलकर 75,466 पर कारोबार कर रहा था। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारत में शुद्ध रूप से 4,486 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,001.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वहीं गत दिवस बाजार में भारी गिरावट रही थी। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,018 अंक करीब 1.32 फीसदी नीचे आकर 76,293.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 310 अंक तकरीबन 1.32 फीसदी नीचे आकर 23,072 पर बंद हुआ। बिकवाली ने बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.3 लाख करोड़ रुपये नीचे आया। यह अपने हाई से लगभग 70 लाख करोड़ रुपये कम हो चुका है।

वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.21 फीसदी, हांगकांग के हैंग सेंग में 0.8 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स200 में हल्की बढ़त रही। अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.03 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 0.36 फीसदी की गिरावट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.28 फीसदी की बढ़त रही। आज अशोक लीलैंड, बजाज कंज्यूमर केयर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, ईसीओएस मोबिलिटी, ग्लोबस स्पिरिट्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूट फाइनेंस और सीमेंस के तिमाही परिणामों पर बाजार की नजरें रहेंगी। 


Subscribe to our Newsletter