
दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा होगा पूरा सीएम रेखा गुप्ता ने बता दी तारीख
Feb 22, 2025
नई दिल्ली । महिला समृद्धि योजना के बहाने विपक्षी पार्टी आप द्वारा दिल्ली की भाजपा सरकार को घेरे जाने की कोशिशों के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जोरदार पलटवार किया है। सीएम ने कहा है कि महिलाओं को एक या दो महीने धनराशि देकर योजना को बंद नहीं किया जाना है। ये स्थायी रूप से लागू हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है, इसलिए इसे स्वीकृति देने में समय लग रहा है। साथ ही उन्होंने दृढ़ता से यह भी कहा है कि चुनाव में किए गए वादे के अनुरूप आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिलाओं को इसका लाभ मिलने लगेगा, उनके खाते में 2500 रुपये पहुंचने लगेंगे। महिला समृद्धि योजना के लिए उनकी विगत शुक्रवार को बैठक हुई। यह योजना एक या दो माह के लिए नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली योजना है।
इसमें किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। महिलाओं को बिना किसी परेशानी के प्रत्येक माह आर्थिक मदद मिलती रहे। इसके लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकारी खजाने में उपलब्ध धनराशि समेत कई अन्य बातों पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। हर वादे को पूरा करने के लिए सरकार स्थायी और ठोस व्यवस्था बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, हमारे पास जिम्मेदारी है, इसलिए हम प्रत्येक काम स्थायी तौर पर करना चाहते हैं। सिर्फ दिखावे के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। जो योजना शुरू होगी, वह लागू रहे सरकार यह सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में प्रत्येक विभाग में एजेंडा पूरा करने को लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है। अधिकारी सभी पहलुओं को देख रहे हैं और जो रूपरेखा तैयार होगी, उसके अनुसार आगे काम किया जाएगा। इसके लिए उनकी अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विकसित दिल्ली के संकल्प को हर हाल में पूरा किया जाएगा। रेखा ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार हर वादे को पूरा करना चाहती है और समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहती है। इसके लिए विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं। अधिकारियों को सरकार यह बता रही है कि किन कार्यों को प्राथमिकता पर करना है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में यमुना की सफाई और तीन साल में रिवर फ्रंट बनाने की योजना के साथ ही गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने, पोषण किट देने के साथ ही गरीबों को पांच रुपये में खाने की थाली उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को भाजपा ने चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में शामिल किया था।