सोशल मीडिया पर ट्रंप को धमकी देने वाला गिरफ्तार

वाशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले शैनन एटकिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है। 46 वर्षीय आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट कर ट्रंप को निशाना बनाया था। एफबीआई द्वारा खतरे की जानकारी मिलने के बाद वेस्ट पाम बीच पुलिस ने उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एटकिंस पर हत्या, शारीरिक चोट पहुंचाने और आतंकवादी कृत्य की धमकी देने का आरोप है। जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से कोकीन भी बरामद हुई है, जिससे उस पर ड्रग का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, एटकिंस फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच क्षेत्र का रहने वाला है, जो ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के करीब है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी देने के साथ ही आरोपी ने रिसॉर्ट पर हमला करने की योजना बनाई थी या नहीं। इस मामले की जांच एफबीआई और सीक्रेट सर्विस कर रही हैं। 

फिलहाल इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि आरोपी पर कोई संघीय आरोप लगाया जाएगा या नहीं। आरोपी को शनिवार को बिना जमानत हिरासत में लिया गया है। आरोपी द्वारा दी गई धमकियों की विस्तृत जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और आगे की कार्रवाई में जुटी हैं। 


Subscribe to our Newsletter