नए गैलेक्सी एस25 स्मार्टफोन ने बिक्री का बनाया रिकार्ड

Feb 06, 2025

नई दिल्ली । साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नए गैलेक्सी एस25 स्मार्टफोन ने दक्षिण कोरिया में प्री-ऑर्डर के दौरान 1.3 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है।  कंपनी के अनुसार, 3 फरवरी तक इस सीरीज के 1.3 मिलियन यूनिट्स बिक गए, जो पिछले साल की गैलेक्सी एस24 सीरीज की 1.21 मिलियन यूनिट्स से ज्यादा हैं। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा ने सबसे ज्यादा डिमांड हासिल की है, जिसमें प्री-ऑर्डर में 52प्रतिशत हिस्सेदारी रही, इसके बाद एस25 और एस25 प्लस क्रमशः 26प्रतिशत और 22प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रहे। गैलेक्सी एस25 सीरीज में उन्नत ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टीमॉडल क्षमताओं को शामिल किया गया है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर और पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलता है। यह स्मार्टफोन व्यक्तिगत सहायता जैसे फीचर्स के साथ आता है जो यूजर्स की जरूरतों को स्मार्ट तरीके से पूरा करते हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 सीरीज की कीमतों को अपने पुराने मॉडल के बराबर रखा है। 

भारत में गैलेक्सी एस25 की कीमत रुपए 80,999, एस25प्लस की रुपए 99,999 और एस25 अल्ट्रा की रुपए 1,29,999 रखी गई है। सैमसंग ने इस सीरीज की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है और 23 जनवरी को प्री-ऑर्डर बुकिंग के बाद ग्राहकों को अब स्मार्टफोन की डिलीवरी मिलनी शुरू हो गई है। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी एस25 सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च किया गया था और इसके प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 जनवरी से शुरू हुई थी। 


Subscribe to our Newsletter