टैक्स से केंद्र की नई सरकार हुई मालामाल, सरकारी खजाना भी भरा

Jun 19, 2024

कलेक्शन 21 फीसदी बढ़ा 4.62 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

नई दिल्ली,। लगातार तीसरी बार पीएम मोदी और उनकी नई सरकार के लिए चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है। टैक्स से सरकार की आय लगातार बढ़ रही है। नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अब तक 21 फीसदी से बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि इसमें एडवांस टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी का विशेष योगदान रहा। एडवांस टैक्स की पहली किस्त 15 जून को देय थी। यह कलेक्शन 27.34 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपए रहा। इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट इनकम टैक्स (सीआईटी) और पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) और 34,470 करोड़ रुपए का और पीआईटी शामिल है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा कि 4,62,664 करोड़ रुपए 17 जून, 2024 तक के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 1,80,949 करोड़ रुपए का सीआईटी और 2,81,013 करोड़ रुपए का पीआईटी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में 17 जून तक 53,322 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। यह पिछले साल इसी अवधि में जारी किए गए रिफंड से 34 फीसदी ज्यादा है। इस साल एक अप्रैल से 17 जून के बीच डायरेक्ट टैक्सेज का ग्रॉस कलेक्शन सालाना आधार पर 22.19 फीसदी बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपए रहा है।


Subscribe to our Newsletter