
सरिया बांधते समय मजदूर की करंट लगने से हुई थी मौत
Mar 25, 2025
-ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल। शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में काम के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई मज़दूर की मौत के मामले में पुलिस ने चार महीने चली जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जांच में सामने आया कि काम के दौरान ठेकेदार ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतेज़ाम नही किये थे। थाना पुलिस के अनुसार ईटखेड़ी थाना इलाके के ग्राम लांबाखेड़ा में रहने वाला नियामत अली पिता मकबूल अली (30) निर्माणधीन मकानो में सरिया बांधने का काम करता था। हादसे के दिनों में नियामत अली ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानकपुरा में बन रहे एक मकान में काम कर रहा था। इस मकान में काम करने का ठेका सलमान खान ने लिया था।
मकान पर छत डालना थी। जिसके लिए सरिया बांधने का काम नियामत अली कर रहा था। बीते साल 10 नवंबर 2024 को सरिया बांधते समय नियामत अली ने लोहे की रॉड को ऊपर उठाया तो वह पास से गुज़री हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का तगड़ा झटका लगने से नियामत अली मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया। अन्य लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मार्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने ठेकेदार सलमान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।