युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात

May 21, 2025

भोपाल। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार गायत्री नगर में रहने वाले हेमराज साहु इंडस्ट्रियल एरिया में प्रायवेट नौकरी करते है। उनकी 20 वर्षीय बेटी मधु साहू एक इलैक्ट्रानिक शो रुम जॉब करती थी। बीती शाम करीब 6 बजे परिवार वालो ने मधु का शरीर उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा था। परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे वहॉ डॉक्टरो ने चेक करने के बाद बताया की उसकी मौत हो चुकी है।

हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का पता चल सके। आगे की जॉच में परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही पुलिस युवती के मोबाइल की जॉच करने के साथ ही उसके नजदीकी परिचितो से पूछताछ करेगी। जॉच पुरी होने के बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा जिसके आधार पर ही आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी। 

Subscribe to our Newsletter