कृषि भूमि को आवासीय व कमर्षियल करने का खेल तेज

Sep 30, 2024

- मास्टर प्लान 2047 से पहले ही  टीएंडसीपी ने चार माह पहले ही बदल दी शहर की 400 एकड़ जमीन

भोपाल।  भोपाल मास्टर प्लान 2047 का ड्राफ्ट भले ही अभी तैयार न हुआ हो लेकिन टीएंडसीपी में अलग ही खेल चलने लगा हैं। मास्टर प्लान का ड्राफ्ट  दिसंबर 2024 तक आना है, लेकिन इससे चार माह पहले ही टीएंडसीपी यानि नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय जमकर कृषि भूमि को आवासीय व अन्य उपयोग के बदल रही है। इसके लिए एक्ट की धारा 16 का रास्ता अपनाया जा रहा है। अब तक करीब 400 एकड़ जमीन का उपयोग इस धारा से बदल दिया गया। दो दिन पहले ही 57 फाइलों को मंजूरी दी गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तेजी से जमीनों का बदलाव हो रहा, उससे कई आशंकाएं-सवाल बन रहे हैं। ये बदलाव मास्टर प्लान के साथ शहर के नियोजित विकास में दिककत बनेगा।

 ऐसे बढ़ेगी दिक्कत

  धारा 16 में संचालक को ले-आउट मंजूरी के विशेष अधिकार होते हैं। विशेष अधिकारी विशेष परिस्थितियों में ही उपयोग होना चाहिए, लेकिन सामान्य स्थिति में ले-आउट मंजूरी कर शहर किनारे व बीच में आवासीय व अन्य निर्माणों की मंजूरी दी जा रही। मास्टर प्लान में यदि किसी क्षेत्र विशेष को ग्रीन रखा गया, लेकिन अभी की मंजूरी में वहां का एक हिस्सा आवासीय हो गया तो बाद में भी वही रहेगा इससे प्लानिंग खराब होगी।

  यह होना चाहिए

  नियमानुसार प्राप्त फाइलों को लेकर बैठक स्थल के बाहर सूची चस्पा होना चाहिए। बदलाव करने पर स्टेक होल्डर्स से अभिमत लेना चाहिए। शहर से जुड़े विभागों के प्रमुख इसपर अपनी राय दें ओर सबको ठीक लगे, शहरी नियोजन में दिक्कत न हो तो ही विशेष मंजूरी दी जाए।

---

इनका कहना है ...


हम नियमों के तहत ही काम कर रहे हैं। मास्टर प्लान का प्रारूप तय किया जा रहा है। इससे प्लानिंग पर कोई असर नहीं होगा।

        -श्रीकांत बनोठ, आयुक्त सह संचालक, टीएंडसीपी


Subscribe to our Newsletter