बिल्डर की प्रताड़ना से तंग परिवार मांग रहा इच्छा मृत्यु , इन्दौर के रीगल तिराहे पर तपती धूप में तख्ती लेकर राष्ट्रपति से कर रहा गुहार

May 31, 2024

इन्दौर  भू माफिया की प्रताड़ना से परेशान समीपस्थ महूगांव में रहने वाला शर्मा परिवार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के माध्यम से राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करते रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। उन्होंने अपने हाथ में एक तख्ती भी पकड़ी हुई थी जिस पर लिखा था भू माफिया से परेशान राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग - रॉयल टाउन महू गाँव। 

इस परिवार का आरोप है कि बिल्डर ने उनके मकान को तोड़ा और उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। तमाम जगह शिकायत के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में बताया जा रहा है कि बिल्डर रोहित शाक्या से पीड़ित परिवार के मुखिया मोहन प्रताप शर्मा जो कि टैक्सी ड्रायवर है ने रॉयल टाउन, ग्राम महुगांव, में  420 स्क्वे. फीट का प्लॉट खरीदा था। जिस पर  12, लाख 40 हजार रुपये का लोन लेकर उन पैसों से मकान का काम पूरा किया गया था। इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रही पीड़िता के अनुसार बिल्डर को पूरी राशि दे दी गई थी उसके बाद भी वह हमे बिना वजह के परेशान कर रहे हैं। मामले में बताया जा रहा है कि बिल्डर रोहित और दिलीप दोनों पार्टनर थे इनके बीच विवाद हो गया है ।

उसके बाद बिल्डर ने पहले मेरे सूने मकान का ताला तोड़ा और फिर वहां उसने अपना ताला लगा दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने मामले में महू के थाना प्रभारी कुलदीप को भी कई बार शिकायत की पर उन्होंने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। आज उनका परिवार बिखर गया है और वह सड़क पर आ गए हैं। थक हार कर उन्होंने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय मिले और न्याय नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति से उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।


Subscribe to our Newsletter