पूरा थाना स्टाफ हुआ अलर्ट जब ढोल-नगाड़ों के साथ महिला पहुंची थाने, टीआई का सम्मान कर खिलाई मिठाई
Jan 03, 2025
इन्दौर थाने के अंदर अचानक से ढोल-नगाड़े बजने की आवाज से अलर्ट हो एक्शन मोड में आया थाना स्टाफ उस समय हैरानी की साथ मुस्कुराता दिया जब उन्हें पता चला कि यह कोई धरना प्रदर्शन नहीं बल्कि एक महिला अपने बेटे की बाइक मिलने की खुशी में थाना प्रभारी और स्टाफ का सम्मान कर आभार व्यक्त करने आई है। मामला खजराना थाने का है जहां एक महिला अपने बेटे की चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ, हाथ में पुष्पमाला और मिठाई लेकर थाना प्रभारी का आभार जताने पहुंची। हालांकि एक बारगी तो थाने के भीतर ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनते ही पूरा स्टाफ सतर्क हो गया था। परन्तु उन्होंने महिला की आंखों में आंसू और हाथों में पुष्पमाला देखी तो अचरज के साथ महिला से मामला जानने के लिए पूछा कि क्या बात है, इस पर परवीन नामक उस महिला ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को मेरे बेटे की सीडी डीलक्स बाइक चोरी हो गई थी। मैंने खजराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उस दिन से रोज टीआई साहब से गाड़ी ढूंढने के निवेदन के साथ मिल रही थी। तीन दिन पहले मुझे फोन आया कि मेरे बेटे की बाइक मिल गई है। इस खुशी में मैं ढोल-नगाड़ों के साथ थाने आई हूं। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ महिला थाना प्रभारी के रूम में दाखिल हुई और टीआई मनोज सिंह सेंधव को पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका शुक्रिया अदा किया।
महिला द्वारा इस तरह आभार व्यक्त कर सम्मान किए जाने पर थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने पूरा मामला बताते कहा कि राजीव नगर बड़ला निवासी फरियादी इमरान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीहोर की एक वाहन चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की। गैंग के पास से चोरी की गई उक्त बाइक भी बरामद हुई थी जो कि बरामदी पश्चात फरियादी को सुपुर्दगी पर दी गई। खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव का कहना है कि, हमारा काम लोगों की मदद और सुरक्षा करना है। लेकिन जब जनता इस तरह से हमें सम्मान देती है, तो यह हमारे लिए गर्व का पल होता है। इस तरह का सम्मान हमारी टीम को और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।
ढोल नगाड़े लेकर थाने पहुंची महिला परवीन ने कहा है कि मैं एक गरीब और बेसहारा महिला हूं। मेरे बेटे के लिए यह गाड़ी बहुत महत्वपूर्ण थी। इसे खरीदने के लिए मैंने पाई-पाई जोड़ी थी। खजराना पुलिस ने दिन-रात मेहनत कर मेरी गाड़ी वापस दिलाई। मैं टीआई साहब और उनकी टीम का दिल से धन्यवाद करती हूं।